भोजराज साहू-धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में लगातार अवैध रेत खनन के खिलाफ खनिज विभाग कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद रेत का अवैध खनन रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले में हो रहे अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए खनिज अमला द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में धमतरी विकासखण्ड के ग्राम ढीमरटिकुर में बीते दिन बिना वैध दस्तावेज के 3 हाईवा और 1 जेसीबी अवैध खनिज रेत और गिट्टी का भण्डारण एवं परिवहन करते पाया गया । इसके बाद वाहनों को जब्त कर लिया गया। जब्त वाहनों को कलेक्टोरेट स्थित कम्पोजिट भवन में रखा गया है।
पहले दी गई थी चेतावनी
खनिज अधिकारी ने बताया कि, छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित् की जाएगी। पूर्व में भी जिले के खनिज ठेकेदारों, खनिज परिवहनकर्ताओं को भी निर्देशित किया गया है कि, बिना वैध अभिवहन पास के खनिज उत्खनन, परिहवन, भण्डारण करना दण्डनीय अपराध है। उन्होंने ने बताया कि, अवैध उत्खनन, परिवहनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।