Logo
सरगुजा जिले के सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के बतौली दौरे पर है। कई स्कूलों के सरस्वती साइकिल वितरण समारोह में शामिल हुए। 

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली/सेदम। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के बतौली पहुंचे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोदा में वे सरस्वती साइकिल वितरण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली 42 छात्राओं को साइकिल वितरित किया। इस मौके पर छात्रों ने उनका भव्य स्वागत किया। 

आप जितना संघर्ष करेंगे, उतना ही सफल होंगे

विधायक रामकुमार टोप्पो ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, छात्र का जो जीवन है वह संघर्ष का जीवन है। आप जितना संघर्ष करेंगे, उतना ही सफल होंगे। आप छात्र हैं आप के जीवन में कई चीजों का अभाव होगा। उसके लिए तरसो मत, उसको पाने के लिए अपने आप को काबिल बनाओ। उन्होंने कहा कि, जीवन में घास की तरह ही जिद्दी बनो, जिस तरह घास को उखाड़ा जाता है, पैरों से रौंदा जाता है, उसके बाद भी वह अपने आप संभल जाता है। उसी तरह आप भी अपने आप को संभाल सकते हैं। 

विधायक ने की कई घोषणाएं

बता दें कि, विधायक ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोदा में उन्होंने कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले 42 छात्राओं को साइकिल वितरित किया है। स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को भी पुरस्कृत करते हुए पांच हजार रूपए देने की घोषणा की। वहीं स्कूल परिसर में सेड निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। स्कूल भवन को और बढ़ाने की बात भी रखी है।  इस मौके पर विधायक ने स्कूल टीचरों का मीटिंग में भी लिया है। 

दिव्यांग छात्राओं ने गीत गाकर किया स्वागत

विधायक रामकुमार टोप्पो सरस्वती साइकिल वितरण समारोह के लिए सेजस स्कूल शांतिपारा पहुंचे। जहां विधायक रामकुमार टोप्पो का काफी भव्य स्वागत हुआ। उनके स्वागत में दिव्यांग स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सबको अभिभूत कर दिया। स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है। स्कूली छात्रों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि, आप के स्कूल के लिए बाउंड्री वॉल, और मुख्य द्वार के निर्माण का घोषणा किया था। जो स्वीकृत हो गया अब जल्दी ही बनना चालू हो जाएगा। यह स्कूल का भवन पुराना हो गया है, इसके जीर्णोद्धार के लिए घोषणा करता हूं।

jindal steel jindal logo
5379487