Logo
रेलवे में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सितंबर में रेलवे पहले ही दर्जन से अधिक ट्रेन रद्द कर चुका है। 

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सितंबर में रेलवे पहले ही दर्जन से अधिक ट्रेन रद्द कर चुका है। अब जोन में बिलासपुर मंडल के अंतर्गत खरसिया रायगढ़ सेक्शन में भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन के कनेक्टिविटी का कार्य को लेकर 18 ट्रेन रद्द किया गया है। इसके अलावा 5 के मार्ग में परिर्वतन करने के साथ 3 ट्रेनों को रास्ते में समाप्त किया जाएगा। यह कार्य 10 से 22 सितंबर तक किया जाएगा। ट्रेनों के रद्द होने से हावड़ा जाने वाली ट्रेन प्रभावित होगी। 6 मेमू स्पेशल के भी रद्द होने से रायगढ़, टाटानगर व इतवारी जाने वाले यात्रियों को दिक्कत होगी।

बता दें कि, रेलवे बीते तीन महीने में 350 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर चुका है। रद्द ट्रेनों के लौटते ही दूसरे रूट की ट्रेन रद्द हो जाती है।  जानकारी के मुताबिक दीपावली तक यह सिलसिला चलता रहेगा। पटरियों के काम से अन्य ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर पड़ रहा है। लंबी दूरी की ट्रेन 5 से 8 घंटे तक विलंब से
चल रही हैं।

इसे भी पढ़ें...कांग्रेस में नियुक्तियां, दो प्रभारी सक्रेटरी और एक ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाए गए..

9 दिनों तक गोंडवाना बिलासपुर में होगी समाप्त

11 से 28 सितम्बर, तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुडा मेमू पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी एवं बिलासपुर से ही 08862 झारसुगुडा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बनकर गोंदिया के लिए रवाना होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच रद्द रहेगी । 10, 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19 एवं 21 सितम्बर, को निजामुद्दीन से चलने वाली 12410 निजामुद्दीन- रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस को बिलासपुर में ही समाप्त होगी एवं यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी। 12, 13, 14, 16, 18, 19, 20, 21 एवं 23 सितम्बर को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ के स्थान यह बिलासपुर से निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी एवं यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।

इसे भी पढ़ें...बलौदाबाजार सेक्स स्कैंडल : पुलिस महकमे तक पहुंची जांच की आंच, प्रधान आरक्षक गिरफ्तार

परिवर्तित ट्रेनें

■ 10 से 22 सितम्बर तक हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा- टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी ।

■ 10 से 22 सितम्बर तक मुंबई से चलने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी ।

■ 10 से 22 सितम्बर, तक हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा- टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी ।

■ 10 से 22 सितम्बर, तक पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी । 

■ 09, 12, 16 एवं 19 सितम्बर, को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा- टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी। 

■ 11, 14, 18 एवं 21 सितम्बर, को एलटीटी से चलने वाली 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़- झारसुगुडा होकर चलेगी ।

इसे भी पढ़ें...बुजुर्ग महिला से गैंगरेप : अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड में बस चालक और कंडक्टर ने दिया वारदात को अंजाम 

रद्द होने वाली ट्रेन
■ 11 से 28 सितम्बर, तक गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
■ 11 से 28 सितम्बर, तक गाड़ी संख्या 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
■ 11 से 28 सितम्बर, तक गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
■ 10 से 27 सितम्बर, तक गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
 

5379487