राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जारी हैं। पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है। अब तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। इससे पहले डोंगरगढ़ में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग ने डोंगरगढ़ में शराब की लगभग 20 पेटियां जब्त की हैं। यह शराब मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही थीं। जांच पर पता चला कि, डोंगरगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र के भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी किरण अमर साहू ने चुनाव में खपाने के लिए मंगवाया था।
डोंगरगढ़ में तीसरे चरण के मतदान से पहले अवैध शराब की 20 पेटियां जब्त की गई है। साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. @RajnandgaonDist #Chhattisgarh #Panchayatchunav #liquor pic.twitter.com/JeKZOuJ2Ak
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 21, 2025
आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस दौरान दिनेश साहू सरपंच मुड़िया और लखन जंघेल डोंगरगढ़ ग्रामीण मंडल महामंत्री भी पकड़े गए। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।