Logo
कोण्डागांव पुलिस ने छत्तीसगढ़ से बाइक चोरी कर उड़ीसा में बेंचने वाले चोरों को उड़ीसा में कैंपिग कर गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने 20 लाख रुपये की 35 मोटरसायकल जप्त की। 

कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव पुलिस को बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 3 अंतर्राज्यीय बाइक चोरों को धर दबोचा है। ये तीनों चोर छत्तीसगढ़ से बाइक चुरा कर उड़ीसा में बेंच देते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उड़ीसा के कुंदई, रायघर, उमरकोट में 03 दिनों तक कैम्प कर घेराबंदी कर चोरों को पकड़ लिया। वहीं आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने उक्त क्षेत्र से लगभग 20 लाख रूपये की चोरी के कुल 35 बाइक बरामद किए। 

35 bikes motorcycle worth Rs 20 lakh seized
20 लाख रुपये के कीमत की 35 मोटरसायकल जप्त

दरअसल, कोण्डागांव जिले में लगातार बाइक चोरी की शिकायत आ रही थी। इस पर पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने चोरी को रोकने और चोरों को पकड़ने के निर्देष दिये थे। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेष कुमार डाण्डे के मार्गदर्शन में सायबर सेल व थाना विश्रामपुरी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने सभी जप्त बाइक के मालिकों के पता साजी के लिए सर्व दीगर थाना को सूचना भेजी है। 

चोरी के आरोपीयों ने पुलिस की पूछताछ में उड़ीसा सीमा से लगे क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजार एवं सुने मकानों से डूप्लीकेट चाबी बनाकर मोटरसायकल चोरी कर उड़ीसा में बेचना स्वीकार किया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों का विवरण-

1. तातुराम यादव (30 वर्ष), पिता स्व. नवलू राम यादव,संभलपुर, थाना-कुंदई, जिला-नवरंगपुर, उड़ीसा
2. तुलसी राम साहू (55 वर्ष), पिता- लक्ष्मीनाथ साहू, थाना कुंदई, जिला-नवरंगपुर, उड़ीसा
3. सुखनाथ मरकाम (32वर्ष),  पिता-जयराम मरकाम, नवापारा, थाना-कुंदई, जिला-नवरंगपुर, उड़ीसा।

5379487