Logo
महासमुंद जिले में बाल संप्रेक्षण गृह बरोण्डा बाजार से चार अपचारी बालक फरार हो गए गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

राहुल भोई- महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बाल संप्रेक्षण गृह बरोण्डा बाजार से चार अपचारी बालक फरार हो गए गए हैं। पहले तो अपचारी बालकों ने ड्यूटी पर तैनात नगर सैनिक और अटेंडेंट को पत्थर से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद गेट की चाबी ले ली और फरार हो गए। घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। 

Outside photo of Government Child Protection Home
शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह बाहर की तस्वीर
Government child protection home inside picture
शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह भीतर की तस्वीर

इसे भी पढ़ें : चोरी का नया पैंतरा : गहने- जेवर चमकाने का दिया झांसा, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुई महिलाएं

मिली जानकारी के अनुसार, चारों अपचारी बालकों में 2 चोरी के, 1 रेप के और 1 गांजा तस्करी के मामले में बाल संप्रेक्षण गृह लाए गए थे। इनमें से 2 गरियाबंद, 1 बलौदाबाजार और 1 सरायपाली महासमुंद जिले से है। बाल संप्रेक्षण अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को उनके फरार होने की सूचना दी। फिलहाल पुलिस चारों अपचारी बालकों की तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि, इसके पहले भी अपचारी बालक यहां से फरार हो चुके हैं। 

5379487