Logo
रायपुर जिले में छह सौ के करीब बदमाश हैं, उनमें से लगभग दो सौ बदमाश हिस्ट्रीशीटर की सूची में शामिल हैं जिनमें से 33 बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने जिलादंडाधिकारी के पास जिलाबदर करने की अनुसंशा की है।

शहर सहित प्रदेश में अमन कायम करने बदमाशों के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई की जरूरत ।

अन्य शहरों की तुलना में सर्वाधिक बदमाश रायपुर जिले में, पड़ोसी राज्यों से भी आते हैं शातिर।

रायपुर।  प्रदेश की शांत फिजां में बदमाश जहर घोलने का काम कर रहे हैं। बदमाशों की वजह से हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी, चोरी, लूट, मारपीट की घटनाएं घटित होने के साथ अन्य तरह के कई संगीन अपराध घटित हो रहे हैं। बदमाशों के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई होने पर ही अपराधों पर अंकुश लग सकता है। जिन बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर की अनुसंशा की गई है, उनमें कई बदमाश ऐसे हैं, जो जिलाबदर होने के बाद भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे बदमाशों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की जरूरत है।

पुलिस अफसरों के मुताबिक, रायपुर जिले में छह सौ के करीब बदमाश हैं, उनमें से लगभग दो सौ बदमाश हिस्ट्रीशीटर की सूची में शामिल हैं जिनमें से 33 बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने जिलादंडाधिकारी के पास जिलाबदर करने की अनुसंशा की है। पुलिस ने चुनाव के पूर्व पांच बदमाशों को जिलाबदर किया है। इसके बाद पुलिस ने ताजा कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर बदमाश रवि साहू के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है। रवि साहू के खिलाफ हत्या सहित और गंभीर मामलों में थानों में अपराध दर्ज हैं।

बदमाशों के इसलिए हौसले बुलंद
पुलिस ने जिन 33 बदमाशों की जिलाबदर की अनुशंसा की थी, उनमें से ज्यादातर बदमाशों को राजनैतिक संरक्षण है। इस वजह से चुनाव के समय जिन बदमाशों को जिलाबदर होना था, वो हो नहीं पाया। पुलिस अब एक बार फिर उन बदमाशों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है।

चर्चित बदमाश जिनके खिलाफ कई मामले
राजधानी में वैसे तो दो सौ के करीब हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं। उनमें से कई चर्चित बदमाश ऐसे हैं, जिनके खिलाफ हत्या की कोशिश से लेकर कई तरह के संगीन आरोप हैं। उन बदमाशों की बदमाशी पर अंकुश लगाने पुलिस को तगड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। पुलिस द्वारा प्राप्त डेटा के मुताबिक गोबरा नवापारा के छोटू भांडुलकर के खिलाफ 45 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसी प्रकार अभनपुर थाना क्षेत्र के छोटू बंजारे, मुजगहन थाना क्षेत्र के भासकरण, डीडीनगर थाना क्षेत्र के दिलीप मिश्रा के नाम शामिल हैं।
 

5379487