रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब गार्डन में देश की आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। बूढ़ातालाब गार्डन में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर की पौड़ी संस्था द्वारा ध्वजारोहण और पौधारोपण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रमोद दुबे ने नशामुक्त रायपुर का संदेश दिया,जबकि पार्षद सीमा कंदोई ने पॉलीथिन मुक्त अभियान के तहत जूट और कपड़े के थैले वितरित किए। कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्य परिवार समेत शामिल हुए।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूकता
हर की पौड़ी संस्था के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और गार्डन में पौधारोपण कराया। साथ ही हर सदस्य को एक-एक पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई।
राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब गार्डन में देश की आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रमोद दुबे ने नशामुक्त रायपुर का संदेश दिया. @PramodDubeyCong #Chhattisgarh #IndiaIndependenceDay2024 pic.twitter.com/baZ4fEMJ2r
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 15, 2024
नशा मुक्त एवं पॉलीथिन मुक्त रायपुर की दी सलाह
रायपुर नगर निगम के सभापति और कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने ध्वजारोहण किया और रायपुर को नशामुक्त बनाने की सलाह दी। उन्होंने रायपुरवासियों से नशा के खिलाफ खड़े होने की अपील की। वहीं दूसरी ओर इलाके की पार्षद सीमा कंदोई ने पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत जूट और कपड़े के थैलों का वितरण किया, ताकि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक की जगह कपड़े के थैले उपयोग में लाए जा सकें।