Logo
सूरजपुर में 10 साल के बच्चे के गायब होने से ग्रामीण आक्रोशित थे। इस बीच एक और अपहरण का मामला सामने आया। एक युवक ने स्मार्ट फोन के लिए पूरी साजिश रची थी, जिसके बाद पुलिस और गांव वालों के होश उड़ गए।

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया। 18 दिनों से एक 10 साल का बच्चा लापता है। गांव के लोग आक्रोशित हैं और थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में एक और अपहरण का मामला सामने आया। तहकीकात के बाद सभी के होश उड़ गए। 

दरअसल, 18 दिनों से प्रतापपुर में एक दस साल का बच्चा गायब है। बच्चे की कुशल वापसी के लिए गांव के लोग थाने का घेराव भी कर चुके हैं। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की जा चुकी है। इधर पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई है और बच्चे की तलाश कर रही है। इसी बीच एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया। 

स्मार्टफोन पाने की जिद 

गांव का ही एक युवक विश्वनाथ बच्चे के गायब होने से लेकर तमाम चीजें देख रहा था। उसे स्मार्ट फोन चाहिए था, जिसके लिए वह घर पर मांग भी कर रहा था। लेकिन परिजनों ने उसकी बात नहीं मानी। इसके बाद उसने अपने ही अपहरण की साजिश रची। 

young man plotting kidnapping
अपहरण की साजिश रचने वाला युवक

घंटों गायब रहकर की फिरौती की मांग 

पहले तो वह घर से कई घंटों के लिए गायब हो गया। फिर अपने माता-पिता को मैसेज कर 50 हजार रुपये फिरौती मांगी। इधर अपहरण और फिरौती की बात सुनकर माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं पहले से ही गायब बच्चे की पतासाजी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों का आक्रोश भी बढ़ गया। दोबारा से थाने का घेराव किया गया, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई और चक्काजाम किया गया। 

message
 

युवा अपनी ख्वाहिश पूरी करने न रचें खतरनाक साजिश

मामले को लेकर हैरान पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचित कर कार्रवाई शुरू की। सूरजपुर और सरगुजा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद लास्ट लोकेशन के आधार पर विश्वनाथ की खोज की गई। पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने जनता से अपील की कि, अपवाहों से बचें और युवा अपनी ख्वाहिश पूरी करने के लिए इस तरह का खेल न रचें। 

5379487