Logo
आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबिश दी है।

कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बक्शी के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबिश दी है। आज सुबह दो वाहन में 9 अधिकारी पहुंचे और उन्होंने आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त के सरकारी घर पर दबिश दे दी। घर के अमदर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। इसके अलावा पुलिस के जवान घर के बाहर तैनात किए गए है। सिविल लाइन थाना और कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर तैनात है। 

बता दें, बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू एक्शन मोड में चल रही है। रविवार को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में एक साथ छापेमारी की गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी, कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी, कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर स्थित अनवर ढेबर, विवेक ढांड समेत अनिल टुटेजा के ठिकानों पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है। 13 स्थानों पर छापेमारी का वारंट दिया गया है। जब टीम उन स्थानों पर पहुंची तो वहां के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।  
 

5379487