Logo
सूरजपुर जिले में ACB  ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने रिश्वत लेते दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में ACB  ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने रिश्वत लेते दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।  

मिली जानकारी के अनुसार, ACB की टीम ने पटवारी और बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। गोविंदपुर में पटवारी 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ाया था। बताया जा रहा है कि, जमीन का चौहदी बनाने के लिए पटवारी रिश्वत ले रहा था। 

तहसील कार्यालय का बाबू भी गिरफ्तार 

वहीं प्रतापपुर के तहसील कार्यालय का बाबू भी 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ाया। ACB की अलग-अलग टीम ने कार्रवाई की है। साल भर के भीतर सरगुजा संभाग में 10 से अधिक रिश्वतखोर पकड़े गए।

इसे भी पढ़ें : पटवारी संघ ने अपनाया कड़ा रुख : रिश्वत लेने के मामले में महिला पटवारी को संघ से किया निष्कासित

पिछले महीने ACB जिला शिक्षा अधिकारी को किया था गिरफ्तार 

वहीं पिछले महीने 14 फरवरी को सूरजपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ललित पटेल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उन्हीं के कार्यालय में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। बताया जा रहा है कि, RTE का पैसा भुगतान करने के एवज में डीईओ ने रिश्वत मांगी थी। 4 निजी स्कूलों के RTE कोटे के भुगतान को लेकर 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। रिश्वत की रकम लेते कार्यालय के बाहर ACB की टीम ने गिरफ्तार किया है। 

jindal steel jindal logo
5379487