Logo
दो पुलिस जवानों पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने कार में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। 

रायपुर। बलौदाबाजार के दो पुलिस जवानों पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने कार में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। विधायक ने मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विधायक के मुताबिक उनके बेटे की कार को कर्मचारी किसी काम से बलौदाबाजार लेकर गया था। वापसी के दौरान बसस्टैंड के पास खड़े पुलिसकर्मियों ने कार में तोड़फोड़ की।

गौरतलब है कि, आक्रोषित भीड़ ने बलौदाबाजर कलेक्टोरेट परिसर में सोमवार को आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान विधायक के बेटे समीर के कर्मचारी एकलव्य साहू निलेश सिन्हा तथा ड्राइवर त्रिगट भोई किसी काम से बलौदाबाजार गए थे। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए तीनों बलौदाबाजार में रुक गए। माहौल शांत होने पर तीनों लौट रहे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने विधायक के बेटे की कार में तोड़फोड़ की।

तोड़फोड़ के साथ मारपीट

विधायक के मुताबिक उनके बेटे के कर्मचारी जब लौट रहे थे, तब बसस्टैंड के पास 10 पुलिसकर्मी खड़े हुए थे, जिनमें से दो पुलिसकर्मियों ने कार में सवार लोगों से किसी तरह की पूछताछ करने के बजाय मारपीट की। कर्मचारियों ने विधायक को बताया है कि पुलिसकर्मियों ने कार में तोड़फोड़ करने के साथ उनके साथ मारपीट भी की है। मारपीट की घटना में कार सवार ड्राइवर सहित तीनों को चोटें आई हैं।

5379487