Logo
कबाड़ी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब पुलिस ने 1 टन से ज्यादा अवैध कबाड़ जप्त किया गया है। 

रायपुर- काफी दिनों से अवैध सामान रखने वाले कबाड़ी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवैध सामान रखने वाले कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपी के पास से 1 टन से ज्यादा अवैध कबाड़ जप्त किया गया है। 

बता दें, लगातार कबाड़ियों की तरफ से चोरी के सामान और अवैध कबाड़ रखने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई और मामले की जांच में जुट गई थी। वहीं कबाड़ियों के पास भारी मात्रा में लोहा स्क्रैप भी होने की जानकारी मिली थी। 

अवैध लोहा स्क्रैप और रॉड जप्त 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की छापेमारी में मोहम्मद अकमल, शेख खुज्जु, विनोद यादव और कौशल कुमार को नोटिस दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 टन अवैध लोहा स्क्रैप और रॉड जब्त किया है। खम्हारडीह पुलिस ने सूचना मिलने पर लोहे और स्क्रैप से भरे मेटाडोर को जब्त किया है। इस मामले में आरोपी जगन्नाथ यादव ने सही दस्तावेज नहीं दिखाए हैं। इसलिए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

jindal steel hbm ad
5379487