Logo
पुलिस वाले बीजेपी नेता के घर में घुसे और उनसे मारपीट की। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया और एक्शन की मांग करने लगे। अब दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। 

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के औंधी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक और आरक्षक के द्वारा शराब के नशे में बीजेपी नेताओं से मारपीट करने पर सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि, शराब के नशे में इन्होंने उनसे अभद्रता और मारपीट की थी। 

issued order
जारी आदेश 

औंधी गांव के व्यापारी और भाजपा नेता के इन्होंने मारपीट के साथ अभद्रता भी की थी। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ और गुस्साए ग्रामीणों और बीजेपी समर्थकों ने थाने का घेराव कर और कार्यवाही की मांग करने लगे। थाना घेराव होने के बाद एसपी रत्ना सिंह ने प्रधान आरक्षक और आरक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। 

मारपीट के बाद मचा बवाल 

उल्लेखनीय है कि, औंधी नगर में सोमवार देर शाम को अचानक शराब के नशे में घूत होकर थाने में पदस्थ पुलिस बल के द्वारा अभद्रता की गई। इस दौरान ये दोनों भाजपा नेता और किराना व्यापारी जटाशंकर के दुकान में घुस कर उनसे मारपीट करने लगे। मारपीट के बाद ग्रामीणो थाना पहुंचे और कहा कि, स्थानीय भाजपा नेता जटाशंकर त्रिपाठी, कंचन माला भूआर्य, राजू ठाकुर समेत कई लोगों से वहां बदतमीजी की गई। आज सुबह वारदात को लेकर औंधी के ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ लामबंद होते हुए औधी थाना का घेराव कर दिया। जिसके बाद मामले को तुल पकड़ता देख एसपी रत्ना सिंह ने प्रधान आरक्षक तथा आरक्षक को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।

इन्हें किया गया निलंबित

शराब के नशे में धूत होकर मारपीट के साथ दादागिरी करने वाले प्रधान आरक्षक दशरथ हुसेडी और आरक्षक गुलशन उरांव को एसपी रत्ना सिंह ने निलंबित कर दिया है।

5379487