Logo
व्यापम द्वारा सर्वेयर और अनुरेखक के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं 18 फरवरी को आयोजित की गई थीं । व्यापम की परीक्षा में सिर्फ 12% अभ्यर्थी पहुंचे ।

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार को आयोजित भर्ती परीक्षा में कई केंद्रा पर सन्नाटा छाया रहा। कुछ केंद्रों में परीक्षार्थी की संख्या दहाई तक भी नहीं पहुंच पाई। व्यापम द्वारा सर्वेयर और अनुरेखक के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं 18 फरवरी को आयोजित की गई थीं। दो पालियों में यह परीक्षा हुई। इनमें से सर्वेयर के पदों के लिए 14 हजार ने आवेदन किया था, लेकिन केंद्र में सिर्फ 17.26 प्रतिशत छात्र ही पहुंचे। अनुरेखक भर्ती परीक्षा में स्थिति और भी खराब रही। इसके लिए 18 हजार ने आवेदन किया था, परंतु परीक्षा में सिर्फ 12.20 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पहुंचे थे  । 

गौरतलब है कि, कृषि संचालनालय के अंतर्गत रिक्त पदों पर इस परीक्षा के जरिए भर्ती की जानी है। इनमें सर्वेयर के 78 तथा अनुरेखक के 8 पद हैं। इसके लिए राजधानी सहित 5 संभागीय मुख्यालयों में केंद्र बनाए गए थे। गौरतलब है कि, व्यापम तथा पीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं तथा प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन निशुल्क कर दिए गए हैं। इसके बाद से ही दोनों संस्थाओं द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं में आवेदनकर्ता अभ्यर्थियों की तो संख्या बढ़ी है, लेकिन परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या घटी है।

गणित के सवालों ने उलझाया

परीक्षा देकर निकले कैंडिडेट्स और विषय विशेषज्ञों के मुताबिक, परीक्षा के सवाल औसत रहे। हालांकि गणित के कई सवाल उलझाने वाले रहे। 100 प्रश्न अभ्यर्थियों से पूछे गए। इनमें से कई सामान्य ज्ञान पर आधारित रोचक सवाल भी रहे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.15 तक हुई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.15 बजे तक हुई। अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के कारण प्रतियोगिता भी कम रहेगी। मॉडल आंसर इस सप्ताह जारी होने की उम्मीद है।

5 केंद्रों में हुई यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को पूरे भारत में इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए रायपुर में पांच केंद्र बनाए गए थे। राजधानी रायपुर में 1 हजार 714 अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था। दो पालियों यह परीक्षा आयोजित की गई। पहली पाली पूर्वाह्न सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई। यूपीएससी द्वारा सभी केंद्रों पर सुरक्षा संबंधित कड़ी व्यवस्था की गई थी।

5379487