Logo
छत्तीसगढ़ शासन ने सरगुजा संभाग में नकली खाद बीज की बिक्री पर जांच के लिए स्टेट लेवल की टीम बनाई गई है। कृषि आयुक्त के निर्देश पर चार सदस्यीय अफसरों की जांच टीम बनाई गई है। 

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन ने सरगुजा संभाग में नकली खाद बीज की बिक्री पर जांच के लिए स्टेट लेवल की टीम बनाई गई है। कृषि आयुक्त के निर्देश पर चार सदस्यीय अफसरों की जांच टीम बनाई गई है। उपसंचालक और सहायक संचालक रेंक के अधिकारी  सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर और एमसीबी जिले के खाद बीज दुकानों की जांच करेंगे। 

undefined
undefined
undefined

स्टेट लेवल की टीम बनने के बाद जिले के कृषि उपसंचालकों ने भी उड़न दस्ता टीम बनाई है। यह टीम सरगुजा और बलरामपुर जिले के कृषि उपसंचालक ने बनाई है। उड़न दस्ता टीम में दुकानों को नकली खाद बीज और कीटनाशक बेचने का संरक्षण देने वाले अधिकारी और कर्मचारी ही शामिल हैं। सरगुजा संभाग में हर साल करोडो रुपए की नकली खाद और बीज बिक जाता है। स्टेट लेवल की जांच टीम बनने के बाद व्यापारियों और नकली खाद बीज विक्रेताओं को संरक्षण देने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है। 

5379487