अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि, वे खुलेआम अपना आतंक फैला रहे हैं। रविवार को कार सवार बदमाशों के एक ग्रुप ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें बदमाश खुलेआम लाठी- डंडे से युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।
अंबिकापुर में बदमाशों के एक ग्रुप ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें बदमाश खुलेआम लाठी- डंडे से युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। pic.twitter.com/GXPePUzMFz
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 12, 2025
सरगुजा में युवक ने ट्रैफिक पुलिस से की अभद्रता
सरगुजा में यातायात पुलिस के चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक ने यातायात कर्मियों के साथ अभद्रता की। युवक ने यातायात कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए वीडियो बना रहे आरक्षक से छीना-झपटी भी की। युवक से विवाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
इसे भी पढ़ें... पीएससी घोटाला : सोनवानी का भतीजा और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर गिरफ्तार
चलानी कार्रवाई से भड़का युवक
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया गया है। प्रमुख चौक-चौराहों पर जांच के साथ ही चालानी की कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के दरिमा चौक पर यातायात पुलिसकर्मियों ने एक बुलेट चालक को रोका तो वह यातायात कर्मियों से उलझ गया।