जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के रतेंगा में शनिवार को CRPF 188 बटालियन की F कंपनी की जवानों से भरी एंबुलेंस पलट गई। हादसे में 12 जवान घायल हो गए हैं, जिनमें 8 जवानों को गंभीर चोटें आई हैं। उनका इलाज डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वहीं 4 जवानों को लोहंडीगुड़ा में ही भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सभी जवान एंबुलेंस के जरिए लोहांडीगुड़ा से कोंडागांव स्थित कंपनी हेडक्वॉर्टर जा रहे थे। कैंप से 3 किलोमीटर की दूरी पर मोड़ के पास सामने से एक बाइक के आ जाने से एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एंबुलेंस सवार 12 जवान घायल हो गए। उनमें से 8 जवानों को गंभीर चोटें आई हैं। घायल जवानों में मनोहर तिवारी, विश्वजीत रॉय, राजीव बसुमतारी, बप्पा घोष, मंजीत बसुमतारी, तिलक राज, राजकुमार, करेन मशोहारी शामिल हैं।
जगदलपुर- CRPF जवानों से भरी एंबुलेंस पलट गई...हादसे में 12 जवान घायल, इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल डिमरापाल में जारी है. @BastarDistrict #ChhattisgarhNews #CRPF pic.twitter.com/hiQLyeSXAx
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 30, 2024