सूरज सिन्हा/बेमेतरा- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में स्थित शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला में सह वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि सरपंच महोदय ममता चेलक जी ने मां सरस्वती के पूजा से प्रारंभ किया। माता उन्मुखीकरण सह वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पालक समुदाय ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें विभिन्न गतिविधि खुर्सी दौड़,सुई धागा, जलेबी दौड़ कार्डों की पहचान, शब्द निर्माण, समूह निर्माण, ग्रामीण माताओं ने किया है।
जादू का खेल दिखाया गया...
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने लोक संस्कृति को जोड़ते हुए सुआ, कर्मा, राउत नाचा, पंथी, नृत्य कर सभी के मन को मोह लिया। शिक्षक दीपक कुमार यादव की तरफ से वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विज्ञान ट्रिक जादू मनोरंजन का भी खेल दिखाया गया। ग्राम पंचायत कोड़िया के सरपंच ने लालपुर के गौरव मेधावी विद्यार्थियों सम्मानित किया। कक्षा दसवीं में 95.33% प्रतिशत लाने वाले, कु. लोशिना बांधे, चंद्रसेन जांगड़े कक्षा 10वी में 93% प्रतिशत और प्रदीप जिनका चयन नवोदय विद्यालय में चयन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित...
इस खास अवसर पर संकुल प्राचार्य नरसिंह जायसवाल, व्याख्याता तोपसिंह बर्मन, संकुल समन्वयक सतीश कुर्रे, बसंत घोष, राजेंद्र रात्रे, सरोज कुर्रे, भगवान दास कोठारी, शिक्षक चैनसिंह अनंत, परमानंद पांडेय, हरदयाल श्रीवास, मंतराम साहू, डूमन लाल साहू, राजेश वर्मा, आशाराम सिन्हा, विनोद साहू, शिशु मंदिर प्राचार्य सर, दीपक यादव, शिक्षिका कामती ठाकुर, माधुरी चतुर्वेदी, सुश्री नुतन मैम फाउंडेशन से, वसुधा पटेल, सुश्री देविसिंह वैष्णव स्वास्थ्य विभाग से, लालपुर स्टॉफ, रामायण मनहरे, बृजपाल सिंह डाहिरे, घनश्याम साहू, मोतीराम पात्रे, शांत कुमार पटेल, ग्राम पंचायत पंचगण एवं पालक समुदाय भारी संख्या में उपस्थित रहे।