Logo
रायगढ़ के एक प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक नशे की हालत में स्कूल पहुंचे। वहां पर उन्होंने छात्रों की पिटाई कर दी। मामले में ग्रामीणों ने स्कूल जाकर जमकर हंगामा मचाया।

अमित गुप्ता- रायगढ़। शिक्षक दिवस से पहले ही रायगढ़ जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां पर प्रधान पाठक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे और छात्रों की बेदम पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा मचाया। यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के नेवार गांव की प्राथमिक शाला का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ क्षेत्र से नेवार गांव की प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक संभुनाथ राठिया शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे। वहां पर उन्होंने ने सिर्फ इसलिए छात्रों की पिटाई कर दी क्योंकि, छात्रों ने उनकी शिकायत की थी। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा मचाया। 

प्रधान पाठक ने पीकर आने की बात खुद स्वीकार की 
बताया जा रहा है कि, प्रधान पाठक संभुनाथ राठिया कभी-कभी शराब पीते हैं। आज वे स्कूल में शराब पीकर आए हुए थे। प्रधान पाठक ने नशे में स्कूल आने की बात खुद स्वीकार भी की है। 

इसे भी पढ़ें : एक ही रात दो मंदिरों में चोरी : कुलेश्वर महादेव के साथ घटारानी के शारदा माता मंदिर से भी दान पेटी पार....

कुछ दिन पहले भी की थी छात्र की पिटाई 

बच्चों के परिजनों ने बताया कि, कुछ दिन पहले ही प्रधान पाठक संभुनाथ राठिया ने स्कूल के एक छात्र को डंडे से पीट-पीट कर घायल कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया था। इस गंभीर मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच टीम को स्कूल भेजा है। अब देखना यह होगा कि, इस मामले में क्या सख्त कदम उठाए जाएंगे। 

5379487