रायपुर- नकली होलोग्राम केस में अनवर ढेबर को यूपी STF की टीम ने मंगलवार देर रात को गिरफ्तार किया था। शराब घोटले मामले में जमानत मिलने के बाद उन्हें होलोग्राम केस में यूपी STF की टीम ने पकड़ लिया और अब कोर्ट में पेश किया गया है। रायपुर के कोर्ट में पेश करने के बाद मेरठ कोर्ट ले जाने पर तैयारी की जा रही है।
सफर के लिए फिट हैं अनवर
जानकारी के मुताबकि, मंगलवार को जब यूपी STF ने उन्हे पकड़ा, उस वक्त समर्थकों के साथ बहस हुई थी। हालांकि डॉक्टरों के जरिए यह साफ हो गया है कि, वो फिट हैं और रायपुर कोर्ट से मेरठ कोर्ट तक ले जाया जा सकता है।
जेल से बाहर समर्थकों का हंगामा
शराब घोटले के मामले में जैसे ही अनवर जेल से जमानत लेकर निकले, वैसे ही जेल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा देखने को मिला और हंगामा भी शुरू हो गया था। जिसके बाद 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।
पुलिस पर हाईजैक करने का लगा आरोप
200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात करने के बाद आरोपी अनवर ढेबर को हाईजैक करने का आरोप उनके वकील अमीन खान ने लगाया है। क्योंकि परिजन उन्हें हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे। लेकिन जेल से निकलते ही उनकी गिरफ्तारी कर ली गई थी।
मेरठ ले जाने के लिए यूपी STF की टीम पहुंची थी
दरअसल, यूपी STF की टीम अनबर ढेबर को मेरठ कोर्ट ले जाने के लिए रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची थी। लेकिन समर्थकों के हंगामे की वजह से उन्हें पहले रायपुर कोर्ट में पेश किया गया है। अनबर के जेल से निकलने के बाद अस्पतला ले जाने के लिए एम्बुलेंस खड़ी हुई थी। लेकिन उन्हें इससे पहले गिरफ्तार कर लिया गया।
चार घंटे एम्बुलेंस खड़ी रही
अनबर के जेल से बाह निकलने से पहले समर्थकों तक सूचना पहुंची और उनके लिए एम्बुलेंस खड़ी कर दी गई थी। यह एम्बुलेंस चार घंटे तक खड़ी रही है। हालांकि यूपी STF टीम और पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत किया और उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।