Logo
मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रदेश के किसानों को खाद बीज नहीं मिलने का मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया। इस पर जमकर हंगामा हुआ।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को शून्यकाल के दौरान कांग्रेस ने खाद बीज संकट पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खाद बीज संकट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, किसानों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।  

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिजली कटौती पर बोलते ही वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने टिप्पणी कर दी। उनकी टिप्पणी के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। विपक्षी सदस्यों ने खड़े होकर श्री चंद्राकर की टिप्पणी का विरोध किया। इसके बाद भूपेश बघेल ने कहा- नकली खाद-बीज और बिजली संकट पर स्थगन है। किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नकली खाद, नकली बीज से किसान परेशान हैं।

सत्तापक्ष की ओर से भी होती रही टिप्पणियां

इस बीच भाजपा विधायक भी लगातार पिछली सरकार के दौरान किसानों को आई समस्याओं का जिक्र कर टिप्पणी करते रहे। इसके साथ ही खाद- बीज संकट को लेकर सदन में जमकर हंगामा होने लगा। विपक्षी सदस्य सदन में जमकर नारेबाजी करने लगे। सत्तापक्ष के सदस्य भी टिप्पणी करते रहे। 

विधानसभा अध्यक्ष ने किया हस्तक्षेप

दोनो ओर से जोरदार हंगामा होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हस्तक्षेप किया। हस्तक्षेप के बाद उमेश पटेल ने स्थगन पर चर्चा की मांग की। इसी के साथ ही खाद बीज को लेकर दोनों पक्षों में फिर से तीखी नोंक झोंक शुरू हो गई।

5379487