Logo
पेट्रोल पंप कर्मी को चाकू दिखाकर पैसे की मांग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वही अन्य साथी फरार है। 

कुश अग्रवाल - पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से लूटपाट का मामला सामने आया है। बीती रात को खूंटे फ्यूल्स पलारी में काम करने वाला कर्मचारी देर रात मंदिर हसौद के तेल डिपो से अपने टैंकर में पेट्रोल भरवा कर टैंकर के पीछे अपनी बाइक से वापस अपने घर पलारी जा रहा था, तभी पलारी से 8 किलोमीटर की दूरी पर मालवाहक में सवार युवकों ने उनकी बाइक को रोक लिया । इसके बाद युवक को चाकू दिखाकर उनसे शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। जैसे - तैसे कर  कर्मचारियों ने  पेट्रोल पंप मालिक को सूचना दी। 

सूचना मिलते ही पेट्रोल पंप मालिक अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर पलारी के साई मंदिर चौक पर घेराबंदी कर किया।  पेट्रोल पंप मालिक और कर्मचारियों की सूझबूझ से तीन युवकों को पकड़ लिया गया।  वहीं अन्य साथी फरार हो गए।  इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । तीनों युवकों के खिलाफ धारा 327 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया।  वहीं अन्य साथी फरार हो गए। पुलिस ने  आरोपियों  के कब्जे चाकू जब्त कर लिया है।  बताया जा रहा है कि, मालवाहक वाहन में 5 से 7 लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

Knife
आरोपियों  के कब्जे चाकू जब्त
5379487