रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 जून से 16 सितंबर तक 1077.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आंकड़े जारी किए गए है। जिसके अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2280.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 569.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
दरअसल राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक जून से 16 सितंबर तक 1077.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 16 सितम्बर की सुबह तक रिकॉर्ड किए गए आंकड़ों के अनुसार सरगुजा जिले में 570.7 मिमी, सूरजपुर में 1015.8 मिमी, बलरामपुर में 1531.2 मिमी, जशपुर में 889.0 मिमी, कोरिया में 981.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 995.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें...झोपड़ी में रहने को मजबूर परिवार : दफ्तरों के चक्कर काटे फिर भी नहीं मिला पीएम आवास
किस जिले में कितनी हुई बारिश
रायपुर जिले में 908.9 मिमी, बलौदाबाजार में 1124.4 मिमी, गरियाबंद में 1017.2 मिमी, महासमुंद में 852.4 मिमी, धमतरी में 977.0 मिमी, बिलासपुर में 933.0 मिमी, मुंगेली में 1046.7 मिमी, रायगढ़ में 964.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 623.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1129.4 मिमी, सक्ती 948.4 मिमी, कोरबा में 1307.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1101.3 मिमी, दुर्ग में 629.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। वहीं कबीरधाम जिले में 849.3 मिमी, राजनांदगांव में 1074.3 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1195.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 813.5 मिमी, बालोद में 1126.3 मिमी, बस्तर में 1219.9 मिमी, कोण्डागांव में 1115.6 मिमी, कांकेर में 1360.0 मिमी, नारायणपुर में 1337.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 1462.8 मिमी और सुकमा जिले में 1620.0 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकॉर्ड की गई।