Logo
बलौदाबाजार जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और संत बाबा गुरुघासीदास की जन्मभूमि गिरौदपुरी में प्रतिवर्ष जन्माष्टमी के दिन बालकदास की जयंती मनाई जाती है। कलेक्टर और एसपी ने सुरक्षा का जायजा लिया। 

बलौदाबाजार। देश में जहां एक तरफ कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। वहीं दूसरे तरफ बलौदाबाजार जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और संत बाबा गुरुघासीदास की जन्मभूमि गिरौदपुरी में प्रतिवर्ष जन्माष्टमी के दिन बालकदास की जयंती मनाई जाती है। जिसमें शामिल होने के लिए दूर- दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गिरौधपुरी धाम पहुंचते हैं। 

एक दिवसीय चलने वाले इस दर्शन मेले के लिए शासन- प्रशासन की ओर से दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्था की गई है। मेला स्थल को तीन भागों में बांटकर 7 राजपत्रित अधिकारियो के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 200 पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस मेले की तैयारी का जायजा लेने के लिए एक दिन पहले ही जिले के कलेक्टर- एसपी गिरोधपुरी पहुंचे और वहां की तैयारियों का जायजा लिया।

18 दिसंबर को लगता है मेला 

उल्लेखनीय है कि, कसडोल विकासखण्ड मुख्यालय से करीब 22 किमी दूर बाबा गुरुघासीदास की जन्मस्थली गिरौदपुरी है। जहां प्रतिवर्ष 18 दिसंबर को जयंती के अवसर पर मेला लगता है।

jindal steel jindal logo
5379487