Logo
अंडों में से 13 अजगर के बच्चे निकले हैं। ये बच्चे कोतरलिया में रहने वाले गजानन साहू के यहां निकले हैं।

अमित गुप्ता/रायगढ़- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सावन सोमवार के पहले दिन अंडों में से  अजगर के 13 बच्चे निकले हैं। ये बच्चे कोतरलिया में रहने वाले गजानन साहू के यहां निकले हैं। गजानन साहू के कुएं से 13 अजगर के बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। इसके बाद सर्परक्षक एंड एनिमल रेस्क्यू टीम ने सांपों को बचाने की कोशिश की है। जिसकी वजह से सभी सांप के बच्चे सुरक्षित है। 

कितने सांपों को किया रेस्क्यू 

अजगर के बच्चों को वनकर्मियों की मौजूदगी में सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा। अब तक रायगढ़ में 2 महीने में 500 और 8 साल में 50 हजार से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू किया गया है। 

5379487