Logo
राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में गुरुवार को प्रत्याशियों के नामांकन का आखरी दिन था। जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 384 वाला फार्मूला फेल हो गया है।

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में गुरुवार को प्रत्याशियों के नामांकन का आखरी दिन था। जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 384 वाला फार्मूला फेल हो गया है। जिसके तहत आखरी दिन भी 384 फार्म नहीं बिक पाए हैं। जिनमें बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे भी शामिल हैं। अंतिम दिन 23 अभ्यर्थियों ने 32 नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं, ऐसे में अब तक कुल 244 नाम निर्देशन पत्र ही बिक पाएं हैं। कल 5 अप्रैल को संवीक्षा की जाएगी। 

दरसअल, चुनावी सभा के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मंच से नसीहत दी थी कि, 384 फार्म जमा करें। ताकि मतदान बैलेट पेपर से हो सके, जिसके बाद नामांकन फार्म खरीदने वालों की भीड़ बढ़ गई थी। बढ़ती भीड़ देखकर संभावना जताई जा रही थी कि 384 नामांकन फार्म भरे जाएंगे। लेकिन आज 23 अभ्यर्थियों ने 32 नाम निर्देशन पत्र जमा किए और अब तक कुल 244 नाम निर्देशन पत्र लिए गए हैं।

जिला निर्वाचन टीम ने कर रखी थी तैयारी

राजनांदगांव उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि, आज नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन हमने पूरी व्यवस्था रखी थी। अगर 300 से भी अधिक लोग नाम निर्देशन पत्र जमा करने आते हैं तो आसानी से बैठ सके और अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कर सके। इस दौरान किसी को कोई असुविधा न हो। लेकिन, आज ऐसा हुआ नही कुल मिलाकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के जितने भी दिन थे। उसमें आज अंतिम दिन मिला कर कुल 23 प्रत्याशियों द्वारा निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। 


 

5379487