बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डोंडीलोहरा ब्लाक के ग्राम भेड़ी में बड़ी घटना घट गई। जहां आगनबाड़ी में पढ़ने गया 3 साल बच्चा आगनबाड़ी से लगे 4 फिट के नाले में बह गया। जिसकी तलाश देर शाम तक प्रशासन की टीमें कर रही हैं। फ़िलहाल अब तक बच्चे को बरामद नहीं किया गया है।
दरसअल, ग्राम भेड़ी में ग्राम पंचायत से लगे आंगनबाड़ी में 3 साल का नैतिक सिन्हा पढ़ने गया था। जहां वो बच्चो के साथ बाहर खेल रहा था और खेलते- खेलते पास की नाली में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। बच्चे की तलाश जारी है, समाचार लिखे जाने तक बच्चे की तलाश जारी है। आशंका जताई जा रही है कि, गांव भेड़ी से 1 किलोमीटर दूर बटेरा नाला है। जो गांव का नाली वहां जा के मिलता है तो बच्चा बह के वहां तक पहुच गया होगा। चूंकि, पिछले 3 दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश से छोटे छोटे नाले उफान पर है।
बालोद जिले के डोंडीलोहरा ब्लाक के ग्राम भेड़ी में आगनबाड़ी में पढ़ने गया 3 साल बच्चा आगनबाड़ी से लगे 4 फिट के नाले में बह गया। जिसकी तलाश देर शाम तक प्रशासन की टीमें कर रही हैं। pic.twitter.com/bHMpAYiHxQ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 23, 2024
उठ रहे हैं कई सवाल
इस पूरे मामले में में आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की लापरवाही की बात देखी जा रही है। नाले में बहे बच्चे का आगनबाड़ी में यह दूसरा दिन था। वहीं डोंडीलोहरा पुलिस इस मामले में आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का बयान लेकर विवेचना कर रही है। वहीं इतनी बड़ी नाली को ऐसे खुला छोड़ने के मामले में पंचायत के सचिव और सरपंच की बड़ी लापरवाही सामने आई है।