राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर ब्लाक के ग्राम कर्रेझर में 16 आदिवासी किसानों की 52 एकड़ जमीन को डरा धमाके के उसे सामान्य के नाम ट्रांसफर करवाने का मामला सामने आया है। मामले का पता चलते ही ग्राम कर्रेझर के ग्रामीण जमीन वापसी की मांग पर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। इस मामले को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने ग्रामीणों का समर्थन करते हुए पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर से की है।
इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि, धमतरी और बालोद जिले के कुछ भू माफिया ने 16 आदिवासी किसानों की 52 एकड़ जमीन को पहले एक आदिवासी महिला के नाम से खरीदा और अब उसे सामान्य के नाम से ट्रांसफर करवाने के लिए कलेक्टर में आवेदन दिया है। मामले का पता चलते ही अब आदिवासी समाज विरोध प्रदर्शन कर राजाराव पठार में भुख हड़ताल पर बैठ गए है और जमीन को वापस करवाने की मांग कर रहे है। बताया जा रहा है कि भु माफिया इस जमीन का बी फार्म हाउस बना कर बेचने के फिराक में हैं। अब कलेक्टर से शिकायत कर जमीन को सामान्य के नाम ट्रांसफर का विरोध करते हुए जमीन को वापस करवाने की मांग की जा रही है।
इसे भी पढ़ें... सिविल जज की परीक्षा में धांधली का आरोप : गलत अभ्यर्थी के चयन का दावा, पीड़िता ने की कार्रवाई की मांग
ये नेता और कार्यकर्ता रहे उपस्थित
कलेक्टर से शिकायत करने के दौरान सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष बीएस रावटे उपाध्यक्ष जीवराखन मारइ, उमेंदी राम गंगराले, प्रेमलाल कुंजाम, मेघनाथ सलाम, रघुराम, मन्नू लाल कुंजाम, महेश रावटे और सामाजिक लोग मौजूद रहे।