Logo
बलौदाबाजार कांड मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर और एसपी पद से हटा दिया है।

रायपुर- बलौदाबाजार कांड मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर और एसपी पद से हटा दिया है। अब केएल चौहान के जगह पर दीपक सोनी नए कलेक्टर का पद संभालेंगे। वहीं सदानंद कुमार की जगह विजय अग्रवाल नए एसपी बनाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, केएल चौहान को विशेष सचिव के रूप में मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। वहीं सदानंद कुमार को DIG पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। 

letter
 

 

letter 1
jindal steel jindal logo
5379487