Logo
बलोदाबाजार जिले में 65 वर्षीय बुजुर्ग की गाँव के युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर हत्या कर दी।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार।छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है।पुरानी बात को लेकर गांव के ही दो युवकों ने रविवार की देर रात बुजुर्ग कन्हैया लाल की हत्या कर दी।पूरा मामला बलौदा बाजार सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुकुर्दी का है

पुराने विवाद को लेकर की मार-पीट

रविवार की देर रात कुकूरदी चौक के पास लोग बालक दास का जन्म उत्सव मनाने के संबंध में बैठक कर रहे थे।इसी बीच गांव के ही तीन युवक आए और तीनों मिलकर बुजुर्ग के साथ पुराने हिसाब-किताब के नाम पर मारपीट करने लगे।इस दौरान बुजुर्ग बेहोश होकर वहीं पर गिर गया, बुजुर्ग को इलाज के लिए तत्काल निजी हॉस्पिटल बलौदाबाजार ले जाया गया। डॉक्टरों ने बुजुर्ग को जांच कर मृत घोषित कर दिया जिसकी सोमवार की  सुबह रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 556/2024 धारा 103,3(5) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया।

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर प्रकरण में शामिल दो आरोपियों भोला और साहिल को पकड़ लिया है। पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुराने रंजिश की बात को लेकर मृतक से गंभीर रूप से मारपीट करना स्वीकार किया, जिससे उसकी की मृत्यु हो गई। इस मामले में एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

jindal steel jindal logo
5379487