कुश अग्रवाल/बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम मोहतरा में रविवार की शाम आए दिल दहला देने वाले प्राकृतिक आपदा में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। इनमें से 6 लोग एक ही ग्राम मोहतरा के रहने वाले थे। अलग-अलग परिवारों से रहने वाले मृतक सभी युवा थे, और पास के ही सीमेंट संयंत्र में काम करने जाते थे। इनमें से चार लोगों की तो अभी शादी भी नहीं हुई थी। रविवार को छुट्टी का दिन था, इसलिए सभी युवा पास के ही तालाब किनारे, एक दूसरे से बात कर रहे थे। तभी वहां आसमान से मौत बनकर बिजली गिर गई।
बलौदाबाजार जिले के ग्राम मोहतरा में रविवार की शाम आए दिल दहला देने वाले प्राकृतिक आपदा में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. @BalodaBazarDist #Chhattisgah #Lightning #Death pic.twitter.com/KFIwqx4yR9
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 9, 2024
इस अप्रत्याशित घटना से पूरे गांव का माहौल गमगीन है। मृतकों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। कोई अपने पापा को याद कर रो रहा है तो, किसी का बेटा या पति की इस घटना में मौत हो चुकी है। वहीं कई बहनें ऐसी हैं, जो तीज त्योहार मनाने अपने मायके आई हुई थीं। उनका तो और रो-रो कर बुरा हाल है। दो दिन पहले ही उनका भाई उनकी नजरों के सामने था, जिस भाई ने अपनी बहन को डोली में विदा किया उनकी बहनों को आज अपने भाई को अंतिम विदाई देनी पड़ रही है।
जहां गिरी बिजली, वहां बिखरे पड़े हैं मृतकों के जूते-चप्पल
गांव में मृतक परिवारों के रिश्तेदार सुबह से ही आकर इन परिवारों को ढांढस बंधा रहे हैं। वहीं गांव के युवा अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे हुए हैं। पूरे गांव में इस घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। हर 10 से 20 कदम की दूरी पर घरों से एक बेटे की अंतिम यात्रा निकलेगी। हमने घटनास्थल जाकर भी देखा, वहां पर तालाब के किनारे महुआ पेड़ के नीचे अभी भी बिजली गिरने की अवशेष नजर आ रहे हैं। गांव के ही कुछ युवकों ने बताया कि, जैसे ही यह हमें पता चला कि बिजली गिरी है, हमने आनन- फानन में तुरंत ही सभी को अस्पताल पहुंचाया। तालाब के किनारे पेड़ के नीचे मृतकों के चप्पल एवं जूते इत्यादि भी घटनास्थल पर अभी भी पड़े हुए हैं।
इसे भी पढ़ें...गस्त पर निकले जवान की मौत : अचानक आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आया जवान
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा पहुंचे गांव, परिजनों को दी सांत्वना
जिला अस्पताल बलौदाबाजार से देर रात ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कर उनके घरों में लाया गया है। वहीं देर रात राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने भी गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। राजस्व मंत्री ने टंकराम वर्मा ने परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली चार लाख रुपए की राशि जल्द से जल्द परिवारों को दिलवाने के कलेक्टर को निर्देश दिए हैं। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है।