Logo
बलौदाबाजार जिले में जिला प्रशासन ने दो सीमेंट फैक्ट्रियों में दबिश दी। जहां टीम को न्युवोको विस्टास, नु विस्टा और श्री सीमेंट में भारी अनियमितता मिली।जिसके बाद 3 इकाइयों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में जिला प्रशासन ने दो सीमेंट फैक्ट्रियों में दबिश दी है। जहां टीम को न्युवोको विस्टास, नु विस्टा और श्री सीमेंट में भारी अनियमितता मिली। जिसके बाद 3 इकाइयों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए उन्हें कार्य प्रणाली में सुधार के निर्देश दिए गए। 

Cement Plant
सीमेंट प्लांट 

दरसअल, कलेक्टर दीपक सोनी को सीमेंट फैक्ट्रियों में लापरवाही की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद उन्होंने इसकी जांच के लिए संयुक्त टीमों को निर्देशित दिया। जहां टीम को न्युवोको विस्टास, नु विस्टा और श्री सीमेंट में भारी अनियमितता मिली। जिसके बाद 3 इकाइयों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए उन्हें कार्य प्रणाली में सुधार के निर्देश दिए। इस टीम में श्रम, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, जिला परिवहन, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं खनिज विभाग के अधिकारी शामिल थे। 

5379487