कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में रामनवमी के अवसर पर जिला मुख्यालय में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा अंबेडकर चौक से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गार्डन चौक तक पहुंची। पूरे मार्ग पर जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।
शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप की आकर्षक झांकी ने सभी का ध्यान खींचा। धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत इस आयोजन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा, कांग्रेस सहित सभी प्रमुख दलों एवं संगठनों के कार्यकर्ता, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और नगरवासी भारी संख्या में शामिल हुए। शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री एवं विधायक टंक राम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, यह पर्व समर्पण, संयम और मर्यादा का प्रतीक है। मैं बलौदा बाजार विधानसभा सहित पूरे प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं। प्रभु श्रीराम की कृपा सभी पर बनी रहे।

ये नेता और अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष, धार्मिक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, महिला मंडल, युवा वर्ग तथा वरिष्ठ नागरिकों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई थी।