Logo
बलौदाबाजार जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये हैं। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा 24 घंटे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये हैं। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा 24 घंटे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। साथ ही शहर के प्रवेश मार्ग पर नाकाबंदी पाॅइंट लगाकर संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही है। ताकि, कोई अप्रिय घटना ना घटे। पुलिस ने हेल्प लाइन भी जारी किया है। अगर किसी व्यक्ति को किसी तरह की शिकायत या फिर पुलिस को कुछ सुझाव और जानकारी देनी हो तो पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम नंबर 9479190629 पर संपर्क कर सकते हैं।

पुलिस ने की लोगों से अपील 

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि, बलौदाबाजार-भाटापारा के लोग सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम आदि के भड़काऊ पोस्ट ना डालें और ना ही किसी के बहकावे में ना आएं। जिस प्रकार एक परिवार को एक साथ रखने में परिवार के सभी सदस्यों का अहम योगदान होता है, ठीक उसी प्रकार शांति व्यवस्था बनाए रखने में आप सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। कानून एवं शांति व्यवस्था में आवश्यक सभी नियमों का पालन करें। शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का हर संभव सहयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। 

पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक

10 जून को हुई था हिंसा और प्रदर्शन 

दरअसल, 10 जून 2024 को विभिन्न मुद्दों को लेकर दशहरा मैदान बलौदाबाजार में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था। इस दौरान धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दिया गया था। साथ ही संयुक्त कार्यालय में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया गया था। इस दौरान धरना प्रदर्शन में आए लोगों द्वारा संयुक्त कार्यालय परिसर में खड़ी 100 मोटरसाइकिल और 30 से अधिक चार पहिया वाहन में तोडफोड कर आग लगा दिया गया था। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था में लगे अनेक पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को गंभीर चोटें आई है।

5379487