Logo
बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 पेटी से ज्यादा शराब बरामद की गई है। पुलिस ने एक सुनसान मकान में छापेमारी की, जहां यह अवैध शराब छिपाई गई थी। 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 पेटी से ज्यादा शराब बरामद की गई है। मुखबिर की सूचना पर, पुलिस ने एक सुनसान मकान में छापेमारी की, जहां यह अवैध शराब छिपाई गई थी। 

बताया जा रहा है कि यह शराब दशहरा के बाद त्योहारी सीजन देखते हुए बाजार में बेचा जाने वाला था। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर, हथबंद थाना क्षेत्र के ग्राम केसदा के एक सूने मकान में में यह कार्रवाई की गई। जब्त शराब में में 504 पेटी गोवा ब्रांड शराब है तथा 28 पेटी देशी शराब है. इस संबंध में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

एएसपी ने दी मामले की जानकारी 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि यह सफलता मुखबिर की सूचना के आधार पर मिली है। 532 पेटी शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 33 लाख रुपये है। जब्त शराब में में 504 पेटी गोवा ब्रांड शराब है तथा 28 पेटी देशी शराब है। इस संबंध में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें... तेलीबांधा शूट आउट : गैंगस्टर अमन साहू को लाया गया रायपुर, कारोबारी पर करवाई थी फायरिंग  

5379487