कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में आसमानी बिजली शुक्रवार को कहर बनकर टूट पड़ी। बलौदाबाजार जिले में ही लगभग एक ही वक्त पर बिजली गिरने की दो घटनाएं सामने आई हैं। इनमें से पहली घटना में 25 बकरियों की मौत हो गई वहीं दूसरी घटना में एक महिला की मौत हो गई और तीन महिलाएं घायल हो गईं।
बलौदाबाजार- आकाशीय बिजली गिरने से 25 बकरियों की मौत. @BalodaBazarDist #Chhattisgarh #GOAT pic.twitter.com/6Qjuu0vZ8l
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 12, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक, पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम जारा में खेतों की ओर चरने गईं बकरियों पर आकाशीय बिजली गिरने से 25 बकरियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद लगभग 3 बजे अचानक आसमान में गरज-चमक के साथ हो रही बारिश के बीच तेज आवाज के साथ आसमान से बिजली गिरी जो कि 25 बकरियों के लिए जानलेवा साबित हुई।
बलौदाबाजार- आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. @BalodaBazarDist #Chhattisgarh #lightning pic.twitter.com/elfMgNweQN
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 12, 2024
दशगात्र में शामिल महिलाओं पर गिरी बिजली
वहीं दूसरी घटना लवन थाना क्षेत्र में ग्राम चिरपोटा में घटी। यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और तीन महिलाएं घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि, महिलाएं दशगात्र कार्यक्रम में शामिल थीं और तालाब में स्नान कर रही थीं। ठीक उसी वक्त आसमान से मौत बनकर बिजली टूट पड़ी।