कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से शराब दुकान के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, उसने एक नाबालिग को शराब बिक्री में शामिल किया था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने जिले में किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत इस तरह की पहली गिरफ्तारी की है।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब आबकारी एक्ट के तहत पकड़े गए एक नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि, आरोपी रोहन टंडन ने 29 मार्च 2025 को उसे शराब बेचने के लिए दी थी, जिसके बदले प्रत्येक पौवा बेचने पर 20 रुपये मेहनताना मिलता था।
पैसे का लालच देकर नाबालिग को लगाया था काम पर
आरोपी शराब दुकान में मैनेजर के पद पर कार्यरत था और उसने नाबालिग को पैसे का लालच देकर अवैध काम में लगाया था। मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।