Logo
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ शांति और सद्भावना का गढ़ रहा है। बलौदाबाजार में हुई घटना को लेकर जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

रायपुर- गिरौदपुरी धाम में तोड़फोड़ को लेकर बलौदाबाजार जिले में सतनामी समाज ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस घटना को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ शांति और सद्भावना का गढ़ रहा है। बलौदाबाजार में हुई घटना को लेकर जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। जिस तरह से ये घटना घटित हुआ है। बेहद बहुत चिंता का विषय है। सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। 

सीएम ने घटना की समीक्षा बैठक ली   

डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि, इस मामले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक कर घटना की समीक्षा की है। इस बैठक में दोषियों पर कड़ी से कड़ी कर्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन इस घटना की मुस्तैदी से जांच कर रहा है। जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। छत्तीसगढ़ में इस तरह की घटनाओं का कभी इतिहास नहीं रहा है। 

स्काईवॉक प्रोजेक्ट को पूरा करने की तैयारी 

रायपुर के स्काईवॉक प्रोजेक्ट को पूरा करने के तैयारी पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि, स्काईवॉक को लेकर हम विचार कर रहे हैं। किस तरीके से काम करना है, जल्द इसका फैसला किया जाएगा। 

5379487