कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम पनगांव के पास हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौके मौत हो गई। मृतकों की पहचान अशोक साहू और पुष्पा देवी के रूप में हुई है, जो शिवरीनारायण के निवासी थे।
यह हादसा उस समय हुआ जब वे रायपुर से अपने गांव लौट रहे थे। तभी रास्ते में शाम 6 बजे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की तुरंत मौत हो गई। मृतकों के शव को जिला चिकित्सालय में रखा गया है, और पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें... सड़क हादसा : तेज रफ़्तार कार ट्रक में जा घुसी, दो युवकों की मौत
कुरुद में दो युवकों की मौत
उल्लेखनीय है कि, कुरुद में शुक्रवार की रात को तेज रफ़्तार कार चलते ट्रक के पीछे घुस गई। इस दुर्घटना में बोरझरा निवासी दो युवकों की मृत्यु हो गई है। हादसे के बाद दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।