Logo
बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में प्रदर्शन रही है। प्रदर्शन पर मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि, विपक्ष में हैं तो विरोध करेंगे ही, चुनाव हार गए हैं इसलिए भड़ास निकाल रहे हैं। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कांग्रेस के प्रदर्शन पर मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि, विपक्ष में हैं तो विरोध करेंगे ही, चुनाव हार गए हैं इसलिए भड़ास निकाल रहे हैं। इनका खिसयाई बिल्ली खंबा नोचे वाला हिसाब है। 

बलौदाबाजार की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, बलौदाबाजार की घटना में कांग्रेस क़ा हाथ है। समाज की मांग पर न्यायिक जांच आयोग ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही दूध क़ा दूध और पानी क़ा पानी हो जाएगा। संगठन की जांच के बाद हम जल्द ही रिपोर्ट पेश करेंगे। कांग्रेस नेताओं को धरने में रोके जाने पर उन्होंने कहा कि, ऐसा कुछ नहीं है और उनके रोके जाने की मुझे कोई जानकारी नहीं है। 

कांग्रेस कर रही पूरे प्रदेश में प्रदर्शन 

उल्लेखनीय है कि, बलौदाबाजार की घटना को लेकर कांग्रेस पुरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम सहित कांग्रेस के आला नेता शामिल हैं। प्रदर्शनकारी बलौदाबाजार हिंसा मामले में कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। राजधानी रायपुर में भूपेश बघेल सहित कांग्रेसी धरने पर बैठे हैं। वहीं सक्ती में प्रदर्शन के प्रभारी रश्मि सिंह, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू समेत कांग्रेस कार्यकर्ता सक्ती नगर पालिका के पास धरना दे रहे हैं। वहां पर वे निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग कर रहे हैं। 

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय की गाड़ी को पुलिस ने रोका 

इधर पुलिस ने आंदोलन के लिए जा रहे कांग्रेस नेता पूर्व विधायक सांसद प्रत्याशी विकास उपाध्याय की गाड़ी को पलारी में रोका। पुलिस उन्हें वहां से आगे जाने नहीं दे रही है। 
 

5379487