Logo
बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने कोर्ट  में आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया है।  पुलिस ने यह चालान जिला संयुक्त कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को जलाए जाने की घटना पर पेश की है। 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुई हिंसा मामले में कोर्ट में चालान  पेश किया गया। सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान 10 जून को हिंसा हुई थी। आगजनी मामले में शुक्रवार को दो महत्वपूर्ण चालान कोर्ट में पेश किया गया। 

दरअसल बलौदाबाजार में सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। वहीं इस मामले में अब कोर्ट में चालान पेश किया गया है। पुलिस ने यह चालान जिला संयुक्त कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को जलाए जाने की घटना पर पेश की है। बता दें कि आगजनी के मुख्य मामले में पुलिस 1325 पेज और 1200 पेज के चालान पेश किया है। 

अब तक 13 FIR दर्ज 

इस घटना के बाद सिटी कोतवाली थाना में दर्ज 13 FIR किया गया था। जिसमें से 10 FIR मामले में पुलिस पहले ही चालान पेश कर चुकी है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि 10 जून को हुई इस घटना के मुख्य मामले में पुलिस चालान पेश कर दी है। बता दे कि जिले की इस आगजनी हिंसा घटना में शासन को 13 करोड़ रूपये की क्षति हुई थी।

balodabazar voilance
10 जून को हुई थी हिंसा

इसे भी पढ़ें...सांप के काटने से छात्रा की मौत,घर पर जमीन में सोई थी

घटना की जांच जारी 

वहीं पुलिस अब तक 183 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर चुकी है। वही पूरे अपराधों मे शामिल 356 आरोपी है। साथ ही अभी भी इस घटना की जांच जारी है और तकनीकी टीम का सहारा लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि इस घटना की जांच करने दस्तावेज बनाने मे ही लगभग 70 विवेचको ने दिन रात मेहनत की है जिसका परिणाम है कि इतनी बड़ी घटना का हम साक्ष्य संकलन के साथ दस्तावेज बनाने में कामयाब हुए है और कम समय में लगातार चालान न्यायालय में प्रस्तुत कर रहे हैं।

 

5379487