Logo
बलौदाबाजार जिले की घटना के संबंध में सतनामी समाज के प्रमुखों से कहा, बाबा गुरु घासीदास का संदेश समाज में शांति और सद्भाव का रहा है।

रायपुर। बलौदाबाजार जिले की घटना के संबंध में सतनामी समाज के प्रमुखों से कहा, बाबा गुरु घासीदास का संदेश समाज में शांति और सद्भाव का रहा है। आप सबकी भी जिम्मेदारी है कि समाज भ्रमित न हो और शांति स्थापित करने की दिशा में साथ मिलकर आगे बढ़े। सतनामी समाज प्रमुखों ने कहा, समाज के सभी लोग घटना से आहत हैं। उन्होंने कहा, जिन लोगों ने प्रदर्शन के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ की कार्रवाई की है, वे असामाजिक तत्व थे और हमारे प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं थे। 

गौरतलब है कि सतनामी समाज के राज्यभर से आए प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से मंगलवार को उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की। बलौदाबाजार जिले में हुई घटना के संबंध में शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए चर्चा कर शांति स्थापित करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया। मुख्यमंत्री ने कहा, सतनामी समाज गुरु बाबा घासीदास का अनुयायी है। बाबा ने दुनिया को सत्य और अहिंसा का रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा, पिछले दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा जैतखाम का अपमान किया गया। 

satnami
हिंसा और तोड़‌फोड़ में असामाजिक तत्व थे शामिल हमारा प्रतिनिधिमंडल नहीं 

शासन ने इसे संज्ञान लेते हुए न्यायिक जांच की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा, शांति के टापू छत्तीसगढ़ में इस घटना का होना अत्यंत निंदनीय है। मुख्यमंत्री साय ने सतनामी समाज के प्रमुखों से कहा, आप सभी प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए हैं। आप सबकी भी जिम्मेदारी है कि भ्रम की स्थिति न निर्मित हो और शांति स्थापित करने की दिशा में सब साथ मिलकर आगे बढ़ें। मुख्यमंत्री ने समाज प्रमुखों से कहा कि किसी भी निर्दोष को सजा नहीं होगी। आप सभी ने शासन को धन्यवाद ज्ञापित करने के उद्देश्य से यह शांतिपूर्ण आयोजन किया था, जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों के हस्तक्षेप से यह घटना घटी।

ये थे मौजूद : इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, दयाल दास बघेल, टंक राम वर्मा, विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के उपाध्यक्ष सरजू प्रसाद धृतलहरे, संरक्षक विनोद भारती, सतनामी कल्याण समिति, सतनामी सेवा समिति, सतनामी उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष, कार्याकारिणी सदस्य सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। 

jindal steel jindal logo
5379487