घनश्याम सोनी- बलरामपुर। जिस महिला की गुमशुदगी की शिकायत के बाद बलरामपुर में बवाल मचा था, उसी महिला की लाश मिली है। लाश झारखण्ड के गढ़वा थाना क्षेत्र में कोयल नदी के किनारे मिली है। रीना गिरी नाम की उक्त महिला 29 सितंबर से अपने ससुराल संतोषी नगर से गायब हुई थी। महिला के सिर पर चोटों के निशान और दोनो हाथ पीछे की ओर बंधे मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि, इसी महिला रीना गिरी के ससुराल से लापता होने की शिकायत उसके भाई और परिजनों ने बलरामपुर थाने में की थी। भाई और परिजनों ने पति और ससुराल वालों की हाथ रीना की गुशुदगी में होने का अंदेशा जताया था। इसी सिलसिले में पूछताछ करने के लिए उसके पति गुरुचरण मंडल को थाने बुलाया गया था, जहां बाथरूम में उसकी लाश फंदे पर लटकी मिली थी। गुरुचरण की लाश मिलने के बाद परिजनों और संतोषी नगर गांव के लोगों ने दो दिन तक जमकर बवाल काटा था।
महिला रीना गिरी के ससुराल से लापता होने की शिकायत उसके भाई और परिजनों ने बलरामपुर थाने में की थी। भाई और परिजनों ने पति और ससुराल वालों की हाथ रीना की गुशुदगी में होने का अंदेशा जताया था. @BalrampurDist #Chhattisgarh @CG_Police @balrampurpolice #Death pic.twitter.com/YcJQjnVzww
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 4, 2024
सिर पर चोट के निशान, दोनो हाथ पीछे बंधे मिले
अब झारखंड में उक्त गुमशुदा महिला रीना गिरी की लाश मिल गई है। मृतका रीना गिरी के सिर पर थे चोट के निशान मिले हैं। साथ ही उसके दोनों हाथ पीछे बंधे मिले हैं। मृतका रीना के भाई ने शव की शिनाख्ति कर ली है। अब मृतका रीना गिरी के भाई ने न्याय की गुहार लगाई है। मृतका के परिजन उसके पति गुरुचरण मंडल के परिजनों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
हाईवे पर लगा दिया था जाम, पुलिसकर्मियों के साथ की थी झड़प
उल्लेखनीय है कि, गरुरचरण मंडल की लाश थाने में मिलने के बाद कोतवाली थाने के सामने मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई थी। भीड़ ने हाईवे पर जाम लगा दिया था। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और स्थानीय सड़कों पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताने लगे थे। कोतवाली थाने के सामने मृत युवक के परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया था। इसी झड़प में पुलिस थाने की रेलिंग भी टूट गई थी।
थाने में एक युवक की मौत के बाद छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला मुख्यालय की कोतवाली थाने के बाहर बवाल मच गया. भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया...पुलिस की गाड़ियों पर भी पत्थर फेंके. @BalrampurDist #Chhattisgarh @CG_Police @balrampurpolice #Death #suicideboy pic.twitter.com/QVrQVJMceZ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 24, 2024
थाने पर पथराव के बाद पुलिस ने छोड़े थे आंसू गैस के गोले
इसके बाद भी लोगों का आक्रोश थमा नहीं और हंगामा जारी रहा था। थोड़ी ही देर बाद थाने के बाहर जमा लोगों ने पुलिस वालों और थाना परिसर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी। स्थित काबू से बाहर होता देख् पुलिस ने आंसू गैस के गोले थाने के सामने ही फेंकने पड़े थे। लेकिन उसका भी भीड़ पर कोई असर होता नहीं दिखा था।