Logo
मंदिर ट्रस्ट और पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले आरोपी की तलाशी की गई, जिसमें आज पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

राजा शर्मा/डोंगरगढ़- राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में पहाड़ों पर स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के सीढ़ियों में लगे स्मार्ट टीवी में पिछले दिनों 16 फरवरी की शाम को अश्लील वीडियो प्रसारित किए जाने से जहां श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया था। जिस खबर को हमने वेबसाइट के माध्यम से प्राथमिकता से दिखाया था। इसके बाद मंदिर ट्रस्ट और पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले आरोपी की तलाशी की गई, जिसमें आज पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी रवि चंद्रिकापुरे मंदिर में जूता-चप्पल काउंटर में काम करता था। 

ट्रस्ट समिति की छवि धूमिल करने की साजिश

सवाल ये उठता है कि, एक साधारण सा दिखने वाला कर्मचारी क्या आधुनिक तकनीक के बारे मे इतनी जानकारी रखता है या फिर ट्रस्ट समिति की छवि धूमिल करने की कोई और साजिश की गई थी। दूसरा सवाल ये है कि, साधारण कर्मचारी को मल्टी स्क्रीन में अपना मोबाइल कनेक्ट करने का एक्सेस किसने दिया और इसी तरह बहुत से बिंदुओं पर सवाल खड़ा होता है। 

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

एसडीओपी आशीष कुंजाम ने मीडिया को बताया कि, आरोपी ने मोबाइल से स्क्रीन कास्ट के माध्यम से इस काम को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है। 
 

5379487