Logo
भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में तख्तापलट और उसके बाद हुई हिंसात्मक घटनाओं में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के खिलाफ राजधानी में समर्थन जताया गया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सुंदर नगर वार्ड के नागरिकों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे अन्याय और हिंसा के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से अपना समर्थन व्यक्त किया। सभी धर्मों और जातियों के लोगों ने मिलकर मोमबत्तियां जलाईं और पोस्टर के साथ सुंदर नगर गेट पर एकत्रित होकर मानवता और सहिष्णुता के संदेश को आगे बढ़ाया। बांग्लादेश ने 200 से अधिक हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के आंकड़े अब तक जारी किए गए हैं। 

सभी धर्मों के लोगों ने लिया भाग 

इस प्रदर्शन मे सभी धर्मों और जातियों के नागरिकों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने मानवाधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए बांग्लादेशी हिंदुओं के प्रति एकजुटता दिखाई। इस प्रदर्शन का उद्देश्य था कि सभी लोग शांति और मानवता की रक्षा के लिए मिलकर प्रयास करें।

मानवाधिकारों के संरक्षण की अपील

प्रदर्शन में शामिल नागरिकों ने विश्व मानवाधिकार आयोग और भारत सरकार से अपील की है की,वह बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों पर हस्तक्षेप करें और मानवता की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं। सभी ने मिलकर शांति के संदेश को बढ़ावा देते हुए संवेदनशीलता की मिसाल पेश की।

5379487