यशवंत गंजीर- कुरूद। छत्तीसगढ़ के कुरुद में एचडीएफसी बैंक में लोगों के खातों से लगभग दो करोड़ रुपए गबन करने वाले बैंक मैनेजर श्रीकांत टिनेटी का सहयोगी तेजेंद्र साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी साथी तेजेंद्र साहू ने बताया कि, इसने पहले ब्रांच मैनेजर के खाते और उसकी पत्नी के खातों में ट्रांसफर किए फिर लगभग 1 करोड़ 6 लाख रुपए ऑनलाइन जुए में उड़ा दिए। आरोपी तेजेंद्र के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही सुबह से लोग थाना पहुंचने लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि, कुरूद स्थित एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर श्रीकांत टिनेटी और उसके साथी तेजेंद्र साहू ने बैंक के 24 खाता धारकों के खाते से एक करोड़ 88 लाख रुपए अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए थे। जिसकी जानकारी खाताधारकों को चेक बाउंस होने, खाते में रकम ना होने आदि के माध्यम से हुई। जिस पर पीड़ित खाताधारक अपने पैसों के लिए बैंक का चक्कर लगाने लगे। ब्रांच मैनेजर श्रीकांत टीनेटी और उसके सहयोगी तेजेंद्र साहू को अपने किए गए फर्जीवाडे के खुलासा होने का अंदेशा होते ही वह दोनों फरार हो गए। जिस पर पीड़ित खाताधारक दर्जनों बार बैंक का चक्कर लगा लगाकर थक हारते हुए कुरूद पुलिस थाने का रुख किया।
एक महीने के बाद पकड़ाया दूसरा आरोपी
कुरूद थाना प्रभारी ने पीड़ितों के आवेदन और बैंक डिटेल्स पर काम करते हुए 24 पीड़ित खाताधारकों के खाते से 1करोड़ 88 लाख रुपए के फर्जीवाड़े का मामला दर्ज कर लिया। जिसके पुलिस ने उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने ब्रांच मैनेजर श्रीकांत टीनेटी को जुन महीने में गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन ब्रांच मैनेजर का सहयोगी तेजेंद्र साहू पूरे एक महीने बाद पुलिस की गिरफ्त में आया। जिसे गिरफ्तार कर कुरूद पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
टीआई बोले- शिकायत के बाद फरार हुए थे दोनों आरोपी
कुरूद थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि, कुरूद नगर स्थित एचडीएफसी बैंक के 24 पीड़ित खाता धारकों की शिकायत और बैंक प्रबधन से प्राप्त जानकारी पर दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। शिकायत के दौरान से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। जिसमें से मुख्य आरोपी ब्रांच मैनेजर श्रीकांत टीनेती को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस स्पेशल टीम और साइबर टीम की मदद से दूसरे आदमी पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसे आज घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया गया है।
टीआई बोले- दोनों के खाते हैं नील
उन्होंने आगे कहा कि, आरोपी तेजेंद्र साहू ने बताया है कि, फर्जीवाड़े के 1 करोड़ 88 लाख रुपए को गबन कर ब्रांच मैनेजर श्रीकांत टिनेटी और उसके सहयोगी तेजेंद्र साहू ने अपने शौक पूरा करने में 80 लाख रुपए आपस मे बाट लिए है। इसने ऑनलाइन सट्टा जुआ खेलने में 1 करोड़ 6 लाख लूटा दिए हैं और उन दोनो के खाते अब नील है।