Logo
गणेश विसर्जन के दौरान एक नन्ही बच्ची बप्पा की मूर्ति से लिपटकर रोने लगी। वह बप्पा को नहीं जाने देना चाहती है। आप भी देखिए भावुक करने वाला यह वीडियो...

अश्विनी सिन्हा-गरियाबंद। बप्पा के जाने का समय आ गया। यूं तो बप्पा हमेशा हमारे साथ हैं लेकिन 11 दिन के लिए जब वह घर आते हैं तो घर के सदस्य बन जाते हैं। रोज उनका दर्शन और आराधना कर हम उनसे गहराई से जुड़ जाते हैं। खासतौर पर घर के बच्चों को गणेश जी से विशेष लगाव हो जाता है। ऐसे में जब उनके जाने यानि कि, विसर्जन का समय आता है तो बच्चे- बूढ़े सभी की आंखें नम हो जाती हैं। 

ऐसा ही एक वीडियो गरियाबंद जिले से खूब वायरल हो रहा है। देवभोग क्षेत्र के सरगीगुड़ा गांव का एक परिवार बप्पा की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए गया। तब एक नन्ही बच्ची ऋद्विमा कश्यप गणेश जी की मूर्ति से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगी। बच्ची बप्पा को जाने नहीं देना चाहती। उसके परिजन बच्ची को समझाते हुए कह रहे हैं कि, बप्पा को उनकी मां के पास जाने दो। बप्पा अगले साल फिर आएंगे, हम उन्हें लेने जाएंगे, अभी जाने दो राशि।  

रायपुर में गुरूवार को निकाली जाएगी गणेश झांकी

वहीं राजधानी रायपुर में गुरुवार को गणेश झांकी निकाली जाएगी और विसर्जन समारोह का मुख्य कार्यक्रम होगा। पुलिस और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। रायपुर से 50 से ज्यादा झाकियां निकाली जाती हैं। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। डीजे बजाने को लेकर अभी तक कोई गाइडलाइन नहीं आई है। प्रशासन ने कोर्ट का हवाला देकर किसी समिति को डीजे की कोई अनुमति नहीं दी है। 

5379487