गणेश मिश्रा- बीजापुर। गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच ही तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, भद्राद्रि कोतागुडेम मल्टी जोन -1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के समक्ष कोठागुडेम के हेमचंद्रपुरम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर 86 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
छत्तीसगढ़ के 86 नक्सलियों ने तेलंगाना में आत्मसमर्पण किया। @DistrictBijapur #Chhattisgarh #naxalfreebharat @AmitShah @vishnudsai @BJP4CGState @vijaysharmacg pic.twitter.com/lJs3UFfJJt
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 5, 2025
बताया जा रहा है कि, जिन 86 माओवादी पार्टी सदस्यों ने भद्राद्री कोठागुडेम जिले और मुलुगु जिले की पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है वे छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। कुल 86 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें 66 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं। आईजी चंद्रशेखर रेड्डी ने कहा कि, इन माओवादियों ने तेलंगाना सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन चेयुथा कार्यक्रम के तहत आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपये दिए गए हैं।