जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में भाजपा संगठन के विस्तार को लेकर आगे बढ़ रही है। इसको लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष के चुनाव की कवायद तेज हो गई है। चुनाव अधिकारी के रूप के अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी जगदलपुर पहुंचे। जहां भाजपा कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीधा वन टू वन बातचीत की और जिला अध्यक्ष के निर्वाचन के लिये आये जिले के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी भी ली।
बस्तर में बीजेपी जिला अध्यक्ष के चुनाव की कवायद तेज हो गई है। चुनाव अधिकारी के रूप के अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी जगदलपुर पहुंचे। जहां भाजपा कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीधा वन टू वन बातचीत की. @VikramUsendi #Chhattisgarh @BJP4CGState @BJP4CGState pic.twitter.com/39gMYLCEns
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 28, 2024
उन्होंने कहा कि, भाजपा अपने संगठन विस्तार के लिए हमेशा सजग रहत है और हर किसी को पार्टी मौका देती है। जिला अध्यक्ष के लिए 5 से 6 नाम आये हुये हैं और सभी से चर्चा कर प्रदेश नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, आने वाले 30 दिसंबर तक बस्तर को नया जिला अध्यक्ष मिल जाएगा। जो सब कार्यकर्ताओं की पसंद होगा वही नाम तय होगा।
इसे भी पढ़ें... भाजपा का संगठन चुनाव : सभी जिलों में बनेंगे नए अध्यक्ष, रायशुमारी कर सर्वसम्मति से तय होंगे नाम
कार्यकर्ताओं की पसंद से बनाया जायेगा जिला अध्यक्ष
आपको बता दें कि, अगामी नगरीय निकाय चुनाव होने के पहले पार्टी नए चेहरे और कार्यकर्ताओं की पसंद को ध्यान में रखतें हुए जिला अध्यक्ष का प्रभार सौंपेगी। इसके चयन की कवायद तेज हो गई है। इससे पहले मंडल अध्यक्षों का चुनाव संपन्न कराया जा चुका है और अब नये जिला अध्यक्ष के लिए राय शुमारी शुरु कर दी गई हैं।